Sagar- स्टूडेंट ध्यान दें, भीषण ठंड के कारण इस तारीख तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
सागर जिले में शीत लहर चलने की वजह से लगातार दूसरे दिन स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है, यानि 17 जनवरी के बाद अब 18 जनवरी शनिवार को भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, और फिर रविवार होने की वजह से अब अगले दो दिन स्कूल बंद रहेंगे अगर मौसम ठीक रहा तो सोमवार से स्कूल खुल सकते हैं.
लगातार गिर रहे तापमान को देखते हुए जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने सुबह से स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को राहत देने और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है. सरकारी और प्राइवेट स्कूल नहीं खुलेंगे, यह आदेश कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए है.
दरअसल सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में गुरुवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई थी कुछ समय के लिए धूप भी निकली, लेकिन दोपहर होते ही अचानक से मौसम में परिवर्तन देखा गया पहले सूर्य को बादलों ने ढक लिया फिर कोहरा छाने लगा शाम होते-होते शीत लहर चलने लगी लोग घरों के अंदर ही कांपने लगे, स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को करीब चार डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री था जो शुक्रवार को 9 डिग्री के पास पहुंच गया, स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार को भी शीत लहर चलने का अनुमान जताया है