कोयला खदान में एक अधेड़ के साथ हो गई बड़ी अनहोनी, परिजनों ने किया हंगामा
एमपी के सिंगरौली जिले के दुधीचुआ कोयला खदान में एक दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ की जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए साथी कर्मचारियों और परिजनों ने घंटों काम बंद रखा और हंगामा किया। पुलिस ने बताया कि मृतक शिवार्चन तिवारी जयंत के रहने वाले थे और दुधीचुआ में संविदा कर्मचारी के रूप में लोडर ऑपरेटर के रूप में पदस्थ थे।
ड्यूटी से घर जाने के दौरान ही उन्हें कोयला खदान के अंदर एक कोयला वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही जान चली गई। परिजनों की मांग पर कंपनी ने 12,000 रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने की बात कही, जिसके बाद मामला शांत हुआ। शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद कोयला खदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने कंपनी और प्रशासन से मांग की है कि खदान में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।