सड़क मार्ग से मोटरसाइकिल से जा रहे पति-पत्नी के साथ हो गई बड़ी अनहोनी,पुलिस ने शुरू की जांच
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई, जबकि उनका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कल सुबह करीब 10 बजे तिनगुड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के पुरानी देवसर चटुआ नाला के पास हुआ। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर खत्म कराया।
मृतक के परिजनों ने वाहन मालिक पर साजिश के तहत कुचलकर मर्डर करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, रामबली साहू (45) अपनी पत्नी अंजू साहू (30) और बेटे अशोक (8) के साथ मोटरसाइकिल पर पुरैल स्थित अपने घर जा रहे थे, जब एक हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में अंजू की मौके पर ही जना चली गई, जबकि रामबली और अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। रामबली ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अशोक को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन मालिक की तलाश की जा रही है।