जैसी करनी वैसी भरनी, जीवन की आखिरी चोरी बनी काल, ऑटो लेकर भागा और फिर
एमपी के बैतूल जिले के पाथाखेड़ा में लोडिंग ऑटो चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोर की जान चली गई। घटना घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में हुई, जहां चोर ने लोडिंग ऑटो चोरी की और उसे ले जा रहा था। चोरी की यह घटना रात में हुई, जब चोर लोडिंग ऑटो को पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच ले जा रहा था। इसी दौरान, लोडिंग ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,जिसमें चोर की जान चली गई। वाहन मालिक संतोष कुमार ने बताया कि उनकी लोडिंग ऑटो घर के बाहर खड़ी थी, जो रात में चोरी हो गई।
रात करीब 3 बजे उन्हें सूचना मिली कि पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच लोडिंग ऑटो पेड़ से टकरा गई है। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि चालक की जान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुई है। चालक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि चालक वाहन चुरा कर ले जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना पाथाखेड़ा में चोरी की बढ़ती घटनाओं को दर्शाती है और पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।