Sagar- अचानक ताश के पत्तों की तरह बिखर गया सड़क पर चलता डंपर, देखिए
सागर शहर के तहसील इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मुरम से भरे हुए डंपर के परखच्चे उड़ गए, डिवाइडर से टकराकर डंपर कई हिस्सों में टूट गया, जिससे उसके अवशेष पूरी तरह से सड़क पर बिखर गए, इस तरह हुई घटना को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित है, और लोग यह कहते हुए नजर आए कि यह डंपर तो ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे मुरम से भरा हुआ एक डंपर तिली तरफ से सिविल लाइन की ओर जा रहा था रास्ते में पुरानी तहसीली के बरिया तिराहे के पास डंपर अचानक आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का अगला पहिया डिवाइडर में ही धंस गया, दो पहिए टूट कर अलग हो गए डंपर का ऊपरी हिस्सा थोड़ा आगे जाकर सड़क पर पलट गया, डीजल टैंकर टूटकर अलग हो गया इसके अलावा अन्य छोटे-छोटे पुर्जे भी सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए, स्मार्ट सिटी के खंभे में टकराने की वजह से खंबा भी टूट गया,
इस हादसे में गनीमत यह रही कि किसी भी तरह के जान माल की कोई हानि नहीं हुई, वही हादसे की सूचना मिलने के बाद गोपालगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची यहां करीब 5 घंटे तक यह डंपर ऐसे ही सड़क पर पड़ा रहा, इतना ही नहीं इस खतरनाक सड़क हादसे को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा रही तो वही जो भी इस रोड से निकलता वह भी यह जरूर पूछता नजर आया की कोई अनहोनी तो नहीं हो गई