नर्सिंग कोर्स में हिंदी अनिवार्य करने से विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ी देखिये | sagar tv news |
एमपी के इंदौर में नर्सिंग कोर्स में हिंदी अनिवार्य करने के निर्णय से विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदेशभर में विद्यार्थियों को कॉलेज एलॉट होने के बाद अब एडमिशन रोक दिए गए हैं। इसका खमियाजा उन विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है, जिन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) स्कूल में पढ़ाई की है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थी कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि उनकी पढ़ाई शुरू की जाए।
नए नियमों को अगले वर्ष से लागू किया जाए। एक छात्रा ने बताया कि हमने प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनएसटी) की परीक्षा दी थी। इसकी काउंसलिंग भी हो गई है और हमें कॉलेज भी एलॉट हो गया। मुझे इंदौर का शासकीय कॉलेज मिला है, लेकिन यहां आए तो पता चला कि एडमिशन के नियमों में बदलाव हुआ है।
विद्यार्थियों का आरोप है कि एंट्रेंस एग्जाम के पहले जानकारी देना थी, लेकिन ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया और बिना बताए प्रवेश देने से पहले ही पेंच में उलझाकर बाहर कर दिया गया। वहीं इस मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अंगूरी सिंह ने मीडिया से चर्चा करने से मना कर दिया।