दो पक्षों में गाड़ी लगाने को लेकर कहासुनी ,एक पक्ष ने बाइक में ल-गाई Fire फिर मामला पहुंचा थाने
सागर जिले के गढ़ाकोटा में सोमवार की रात दो पक्षों में बाइक साइड में लगाने का विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने वाइक को आग लगा दी। पीड़ित पप्पू उर्फ धनीराम घोसी ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे अपनी मोटर साइकिल से गढ़ाकोटा से संजय जैन के यहां से गहना उठाकर थैला गाड़ी में डांगकर ग्राम रनगुवां में जहां वह खेती लिए है उसकी रखवाली के लिए अपने आदमी को छोड़ने गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी मोटर साइकिल स्कूल के पास खड़ी की,
तो वहीं खड़े विश्वजीत व बृजेन्द्र लोधी आए और उन्हें गंदी गंदी गालियां दी और मारपीट कर दी। बीच बचाव में उनका लड़का यश आया, तो उसके साथ भी मारपीट कर दी और उनकी गाड़ी में आग लगा दी। पीड़ित ने बताया कि उनके पैसे और जेवर भी छीन लिए गए और उन्हें और उनके लड़के को चोटें आईं। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है।