बस यात्रियों से लिया मनमाना किराया, शिकायत पर RTO ने की कार्रवाई || SAGAR TV NEWS ||

 

 

शादियों का सीजन और रूट पर कम बसों के चलने से कुछ बस वाले इसका फायदा उठाकर यात्रियो से मनमाना किराया बसूल कर रही है। यात्रियों की शिकायत पर सागर आरटीओ प्रदीप शर्मा ने लेहदरा नाका के पास चेकिंग की कार्रवाई की गई । जिसमे यात्रियों से ज्यादा किराया लेने, ओवर लोडिंग, वाहन चालक और परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण किया। चैकिंग में एक वाहन जप्त 8 यात्री बसों से 30 हजार की पेनाल्टी वसूल की गई। इसमें करीब 22 हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। जानकारी के मुताबिक सागर से भोपाल, इंदौर की ओर जाने वाली यात्री बसों में लोगों से निर्धारित किराए से काफी अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिली, जिसके बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मोतीनगर पुलिस के साथ लेहदरा नाका में चेकिंग लगाई, जिसमें वहां से गुजरने वाली यात्री बसों को रोक कर उनमें बैठे मुशफिरों से बस ऑपरेटर द्वारा लिया गया किराया पूछा गया, जिसमें काफी अधिक किराया पाया गया, वहीं कुछ बसें बगैर परमिट के चलती मिली। एक बस में क्षमता से अधिक यात्री बैठे पाए गए।


By - SAGAR TV NEWS
04-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.