सागर-खुरई में अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज, प्रशासन सख्त" अब ऐसी होगी कार्यवाही | sagar tv news |
सागर जिले की खुरई में लंबे समय के बाद खुरई के बाजार में अतिक्रमण हटाने की मुहिम फिर से शुरू हो गई है। प्रशासन ने बाजारों और मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सख्त रुख अपनाया है, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी न हो।
दरअसल, खुरई बाजार में सड़कों के किनारे ठेले लगने और दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान सजाने की वजह से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर टीनशेड लगाकर सड़क के दोनों ओर 20-20 फीट तक का हिस्सा घेर रखा था। इस कारण न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
पूर्व में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को सड़क से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी थी। लेकिन व्यापारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद नगर पालिका और शहरी पुलिस की संयुक्त टीम ने परसा चौराहा, झंडा चौक, ललिता शास्त्री स्कूल रोड और पठार सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दुकानदारों द्वारा अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।
वहीं, यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। मुख्य मार्गों और नालियों पर अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो गई थीं, जिससे सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। खुरई के सीएमओ राजेश मेहतेले ने बताया कि शहरी पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजार और आवागमन के मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया है।
दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे नालियों को खाली छोड़कर ही दुकान लगाएं, ताकि सफाई व्यवस्था पर कोई असर न पड़े। आगामी 14 जनवरी से शुरू होने वाले डोहेला महोत्सव के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है, ताकि आवागमन बाधित न हो और किसी को कोई असुविधा न हो।
कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, जबकि अड़चन पैदा करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान सीएमओ राजेश मेहतेले, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा और नगर पालिका तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौजूद रही।