Sagar- भूपेंद्र सिंह समर्थकों ने अरुणोदय चौबे के बेटे पर एफआईआर दर्ज कराने खोला मोर्चा
सागर जिले की भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों चारों तरफ घमासान मचा हुआ है अब खुरई विधानसभा में भी नई भाजपा और पुरानी भाजपा को लेकर खुलकर लड़ाई शुरू हो गई है, जिसमें पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और खुरई से ही पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के समर्थको के बीच चल रही कलह सड़क पर आ गई है, भूपेंद्र सिंह समर्थित कार्यकर्ता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी का आरोप है कि पिछले साल कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के बेटे यश वर्धन चौबे ने भाजपा के पुराने कार्यकर्ता को फोन पर झूठे मामले में जेल भिजाने की धमकी दी है
इसी के चलते खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह बामोरा और लखन सिंह बामोरा संतोष तिवारी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे थे उनके साथ में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता भी थे, जहां एसपी कार्यालय परिसर में भूपेंद्र सिंह के नारे भी लगाएं
भूपेंद्र सिंह समर्थित भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो लोग दो-तीन दिन पहले कांग्रेस में आए हैं वह भाजपा के मूल कार्यकर्ता को मिटाना चाहते हैं मैंने फेसबुक पर कुछ वीडियो डाले थे जिसके बाद पूर्व विधायक के बेटे का फोन आया और उन्होंने धमकी दी है अगर मुझे कुछ हुआ तो इन्हीं लोगों की जवाबदारी होगी, बातचीत का एक ऑडियो भी जारी किया गया है
पुलिस अधीक्षक ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है