Sagar-किन्नरों के गुरु को घर में घुसकर दिखाई रंगदारी,शहर छोड़ने को दिया अल्टीमेटम ! sagar tv news
सागर शहर में बाहर से आए किन्नरों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है सागर के जो किन्नर गुरु हैं उनका घर में घुसकर धमकियां दी जा रही है जिससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है इस तरह की शिकायत सागर के किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर की है
दरअसल सोमवार को सागर के किन्नर अपने गुरु किरण बुआ के साथ पहले मोती नगर थाना पहुंचे, जहां करीब 1 घंटे तक आवेदन लेकर बैठी रहे लेकिन यहां जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए और फिर वहां शिकायती आवेदन दिया आवेदन में बताया गया की
रानी ठाकुर और मोना अहिरवार दोनों किन्नर टीकमगढ़ और बांदा जिले के हैं लेकिन सागर में आकर वसूली कर रहे हैं जिससे हमारे यजमान परेशान हो रहे हैं हम लोगों ने रोकने की कोशिश की तो घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा है बे बंदूक लेकर आए थे इसलिए प्रशासन से अपील है किन लोगों को सागर से बाहर किया जाए