Sagar-मंदिर मामले के आरोपी मोनू जैन तीन दिन की रिमांड पर, विधायक ने क्या कहा सुनिए
Sagar-मंदिर मामले के आरोपी मोनू जैन तीन दिन की रिमांड पर, विधायक ने क्या कहा सुनिए
सागर में मंदिर को लेकर हुए बावल में पुलिस ने मोनू जैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया था इसके बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है वही कंट्रोल रूम में दोनों पक्षों और प्रशासन की हुई बैठक के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि उत्पात मचाने वाले व्यक्ति ना किसी समाज के हैं ना किसी जाति के हैं ऐसे व्यक्ति का आसामाजिक तत्व हैं ऐसे आसामाजिक तत्व की कोई जाति नहीं होती है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी इसके लिए दोनों पक्ष सहमत हैं, बता दें कि पुलिस ने रविवार की रात आरोपी मोनू जैन को अरिहंत विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया था
विधायक ने कहा, जिला प्रशासन का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने बैठक का आयोजन किया, दो दिन उन्होंने बहुत मेहनत भी की। आज फिरसे उसी स्थान पर हम बैठ गए, जो पहले भी हो सकता था। आगे से इस तरह की कोई स्थिति नहीं बने हम इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। मैं सागर की प्रबुद्ध जनता से क्षमा चाहता हूं, इस विवाद के चलते उन्हें असुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण विवाद की स्थिति बनी, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ के बाद माहौल गर्म हो गया था। रविवार और सोमवार को शहर के कई हिस्सों में बाजार बंद रहा