सागर-खुरई बांदरी में एक व्यक्ति के साथ खेत बड़ी अनहोनी फिर,परिजनों ने लगाया चक्काजाम sagar tv news
सागर जिले के खुरई में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया। मृतक की पहचान प्रकाश पिता मिट्ठू सौर (50) निवासी बांदरी के रूप में हुई है, जो अपनी साइकिल से अपने खेत की ओर जा रहा था जब इस वारदात को अंजाम दिया गया।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बांदरी हाईस्कूल के पास चक्काजाम कर दिया, जिससे आगार्सिस रोड पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। लगभग 20 मिनट तक चक्काजाम लगा रहा, जिसके बाद पुलिस ने समझाइश के बाद जाम खुलवा दिया गया।
खुरई एसडीओपी सचिन परते और बांदरी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के बेटे भागीरथ सौर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।