Sagar- शाहगढ़ में चार लोगों के साथ बड़ी अनहोनी के बाद लोगों ने सागर-कानपुर रोड पर लगाया चक्का जाम
सागर जिले के शाहगढ़ में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सोमवार की सुबह हीरापुर के पास चूना फैक्ट्री के पास हुआ था। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने शाहगढ़ में बरायठा तिगड्डा के पास सागर कानपुर रोड पर मृतकों के शवों को रखकर चक्का जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
मृतकों के परिजन शासन से उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं। इस हादसे में अगरा निवासी सुखदीन हल्ले, परमानंद और यूपी के निवासी ड्राइवर की भी जान चली गई है, जबकि रामू और राजेश घायल हैं। घटना के बाद मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने शासन से मुआवजा की मांग की। पुलिस ने बताया कि हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो के बीच हुई टक्कर से हुआ था। बोलेरो में सवार सभी लोग 4 लाइन सड़क पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।