Sagar- गरीब की बेटी ने अमीरों के खेल में जीता गोल्ड, इतिहास रच कर लौटी तो रो पड़े पिता
अमीरों का खेल कहे जाने वाले गोल्फ में गरीब की बेटी ने गोल्ड जीता है. इतिहास रच कर जब बेटी घर लौटी तो पिता के आंसू आंखों से झलक पड़े. पिता को भावुक देखकर बेटी भी अपने आप को रोक न पाई. फिर पिता ने उसे गले लगाया, उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं कीं और गोद में उठा लिया. पिता की गोद में बेटी ने डांस कर अपनी सफलता का जश्न मनाया. इस भावुक क्षण को जिसने भी देखा खुशी से फूला नहीं समाया. मां, छोटी बहन और दादी भी भावुक नजर आईं. पूरे मोहल्ले ने घर-घर आरती उतारी गई.
दरअसल सागर के कृष्णगंज वार्ड में अनिरुद्ध यादव रहते हैं, जिनकी दो बेटियां हैं. यह हमेशा ही इन्हें पढ़ाई लिखाई हो या खेलकूद सब में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. अनिरुद्ध किराए से वाटर प्लांट लेकर इसका संचालन करते हैं और परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, अपनी बेटियों के सपने को पूरा करने में कोई कमी ना हो इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं, अब बेटियां भी खूब मेहनत से आगे बढ़ रही है, ताकि वह अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर सके. अनिरुद्ध की बड़ी बेटी गरिमा 11वीं क्लास की छात्रा है. जिन्होंने कुछ समय पहले ही गोल्फ खेलना शुरू किया था.
27 दिसंबर से तमिलनाडु की सलाम में दसवीं जूनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी तक किया गया इसमें सागर जिले के पांच खिलाड़ी शामिल होने के लिए 1700 किलोमीटर दूर तमिलनाडु पहुंचे थे जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व 17 वर्षीय गरिमा यादव ने किया, उन्होंने डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल और ब्रांs मेडल जीता है.