किसान के खेत में लगे पुराने हैंडपंप से अचानक निकलने लगी Fire और फिर प्रशासन की टीम कर रही जांच
एमपी के छतरपुर जिले के बिजावर ब्लॉक में स्थित जैतपुर गांव में एक हैंडपंप ने अचानक आग उगलना शुरू कर दिया है। यह हैंडपंप लगभग पांच साल पुराना है और पहले पानी देता था, लेकिन अचानक से पानी देना बंद कर दिया है। घबराए किसान ने इस घटना की जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग को दी। घटना के बाद तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर जांच की और आग के कारणों का पता लगाने के लिए भोपाल की टीम को बुलाया गया है।
यह मामला बिजावर ब्लॉक के जैतपुर गांव का है। पांच साल पुराने हैंडपंप मे अचानक आग निकलने लगी ,घबराये किसान ने इस बारे मे पुलिस और राजस्व के अमले को जानकारी दी ,बताते है कि यह हैडपंप कुछ सालो तक तो पानी देता रहा ,लेकिन अचानक उसने पानी देना बंद कर दिया है ,तो किसान ने ठंड की वजह हैंडपंप के बगल मे आग तापने के लिये अलाव जलाया ,
तो हैडपम्प मे अचानक आग लग गई ,हैंडपंप मे आग की सूचना के बाद तहसीलदार और पुलिस ने मौका मुहायाना किया ,वही आग किस वजह से हैडपंप मे लगी इसकी जांच के लिये तहसीलदार ने भोपाल की टीम को लिखा है। एसडीएम विज कुमार द्विवेदी ने बताया कि हैंडपंप के नीचे मीथेन गैस हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोगों में इस अनोखी घटना को लेकर कई सवाल हैं।