सागर विधायक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से की मुलाकात, राजघाट बांध की जल क्षमता बढ़ाने की मांग
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। उन्हें सागर गौरव दिवस के अवसर पर उनके समक्ष रखी गई मांगों का मांग पत्र सौंपा। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा सागर के राजघाट पेयजल आवर्धन योजना के अंतर्गत राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने और खमरिया के पास नवीन बांध निर्माण की स्वीकृति दी जाए, जिससे गर्मियों में होने वाले जलसंकट से लोगों को निजात मिल सकेगी।
इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस दिशा में लगातार काम चल रहा है। यह काम जरूर पूरा किया जाएगा। सागर वासियों को किसी भी सीजन में पेयजल के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा पूर्व में भी सागर को लेकर जो विषय आए हैं, उन्हें पूरा किया गया है। राजघाट बांध की जल क्षमता बढ़ाने सहित अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा।
विधायक जैन ने कहा लाखा बंजारा झील के जीणर्णोद्धार के दौरान उसका दूसरा हिस्सा जिसे हम छोटा तालाब कहते हैं वह डीपीआर में शामिल न होने के कारण उसका जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है। उसके जीर्णोद्धार एवं सौंदर्याकरण के लिए राशि स्वीकृत की जाए। डॉ. हरीसिंह गौर के नाम से सागर में 10 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए। सागर नगर की प्रमुख सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिए भी राशि देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इन सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।