Sagar-दोस्तों के साथ निकला युवक नाले के पास मिला,परिजनों ने जताई ये आशंका | sagar tv news |
सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई, परिजनों ने गांव के युवको पर बुरा करने की आशंका जाहिर की है, वही पुलिस को उसके शरीर पर चोटों के निशान नहीं मिले है लेकिन पीएम कराने के बाद मामले को जांच में लिया है,
घटना थाना क्षेत्र के सिंगपुर हाई स्कूल के पास स्थित दतला नाला की, जहां एक युवक की डेड बॉडी होने की खबर से सनसनी फ़ैल गई थी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जिसकी पहचान हल्ले भाई गौंड निवासी ग्राम सरसेला सर्रा जिला दमोह के रूप में की गई,
युवक हल्ले शारब पीने का आदि था जो बीती शाम अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था लेकिन रात में ही नंबर स्विच ऑफ़ आने लगा, जिससे परिजनों को चिंता बढ़ गई लेकिन सुबह हॉट ही उन्हें बुरी खबर मिली,
इसके बाद परिजन दमोह से देवरी पहुंचे, पंचनामा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, वही पूरे मामले में देवरी पुलिस जांच कर रही है