सागर के महाकाल खेजरा धाम दरबार में नववर्ष पर रिकॉड तोड़ भक्तों का जनसैलाब उमड़ा
सागर के महाकाल खेजरा धाम दरबार में नववर्ष पर रिकॉड तोड़ भक्तों का जनसैलाब उमड़ा
सागर में नववर्ष के पावन अवसर पर खेजरा दरबार महाकाल धाम में भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। उज्जैन के बाद सबसे अधिक भक्तों की भीड़ खेजरा धाम में देखने को मिली। इस ऐतिहासिक दिन पर करीब हजारों श्रद्धालुओं ने खेजरा धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस जनसैलाब के बीच सागर पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल के मार्गदर्शन में बांदरी थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह बुंदेला ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर खैजरा धाम की व्यवस्था को संभाला।
भक्तों की सुरक्षा और सुगमता से दर्शन के लिए पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन प्रबंधन किया। खेजरा धाम में बाबा के प्रति श्रद्धालुओं का जोश और आस्था देखते ही बनती थी। दूर-दूर से आए भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर नववर्ष का शुभारंभ किया।
दरअसल सागर से 25 किमी दूर स्थित ग्राम खैजरा में उज्जैन महाकाल मंदिर की तर्ज पर हूबहू बुंदेलखंड महाकाल मंदिर बनाया गया है। मंदिर में भगवान का गर्भगृह उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह की प्रतिकृति है। गर्भगृह भी महाकाल मंदिर के गर्भगृह की काफी है। मंदिर में शिवलिंग, प्रवेश व निकास द्वार, दिशा, डिजाइन और वास्तुशास्त्र में महाकाल मंदिर जैसे ही तैयार किया गया। मंदिर में भगवान की स्थापना करने के लिए चेन्नई से पत्थर खरीदा गया।
जिसके बाद जयपुर में शिवलिंग का निर्माण कराया गया। शिवलिंग निर्माण में ध्यान रखा गया कि उक्त शिवलिंग महाकाल मंदिर में विराजे भगवान महाकाल की प्रतिकृति हो। जहां भगवान की स्थापना की गई और मंदिर 2022 में भक्तों के लिए दर्शन करने खोला गया है। इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त खैजरा पहुंच रहे हैं।खेजरा धाम के प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन और विशेष रूप से सागर पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल एवं थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह बुंदेला का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरी व्यवस्था को सुचारु और सफल बनाया।