Sagar-मौसम के बदले मिजाज से किसान खुश,रबी फसल के लिए कृषि वैज्ञानिकों से जानिए टिप्स sagar tv news
सागर जिले में पिछले दिनों हुई बारिश रबी की फसलों के लिए ये अमृत वर्षा मानी जा रही है. इस समय बारिश होने से किसान भाइयों की फसलों की सिंचाई की चिंता कम होने के साथ-साथ फसलों की लागत भी कम हो गई है. किसान भाई इस मौसम का फायदा लेने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लें और उनके अनुसार काम करें. इससे वो ज्यादा फायदा ले सकते हैं.
कृषि विभाग के सहायक संचालक जितेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि "वर्तमान में फसलों की दूसरी सिंचाई होगी. किसान भाई गेंहू की फसल में नैनो यूरिया खाद का उपयोग कर सकते हैं. वहीं दलहनी फसलों में एनपीके केमिकल खाद का लिक्विड बनाकर छिड़काव कर सकते हैं.
इसके अलावा नैनो डीएपी का छिड़काव कर सकते हैं. यदि आपकी पहली गेंहू की सिंचाई है, तो उसमें दानेदार यूरिया का छिड़काव करें. इसका छिड़काव तब करना है कि जब खेत चलने लायक हो जाए.
जिससे यूरिया की खपत कम हो जाएगी और उसका उपयोग पौधे शत प्रतिशत कर पाएंगे. वर्तमान जो मौसम नहीं खुल रहा है, इसके लिए किसान भाई अपने खेतों के चारों तरफ मेंड़ों पर धुंआ करें. जिससे आपके खेतों में धुएं की चादर के कारण गर्माहट बनी रहेगी.