सागर - आंगनवाड़ी का बिजली मीटर जलाया, वॉटर सप्लाई लाइन उखाड़ी गांव वालों ने थाने में शिकायत
खुरई। खुरई के कोकलवारा कला गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में लगा बिजली का मीटर अज्ञात व्यक्ति ने जला दिया। वहीं पानी की पाइप लाइन को उखाड़ दिया और भवन की खिलाड़ियों व गेट को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खुरई देहात थाने में की है।
चोर अब छोटी-छोटी चोरियों को भी अंजाम दे रहे हैं। सरकारी इमारतों से छोटा-छोटा सामान चोरी कर रहे हैं। ऐसे ही चोरों ने कोकलवारा कला में आंगनबाड़ी केंद्र को भी नहीं छोड़ा। यहां लगा सामान ही चुरा लिया। ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई शिकायत में बताया गया है कि कोकलवारा कला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में लगा बिजली का मीटर जला दिया गया। पानी की टंकी की सप्लाई लाइन के पाइप भी उखाड़कर ले गए। भवन की खिड़कियों में लगी लोहे की रॉड एवं भवन के मेन गेट के चैनल के हेण्ड्रॉप व रॉड भी तोड़कर ले गए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही शराब की खाली बॉटलें पड़ी हुई हैं। जिसमें रात के अंधेरे में अज्ञात व्यक्ति ने शराब पीकर नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने खुरई देहात थाने में आवेदन देकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मालती चढ़ार, सरपंच ऋषिबाई, कल्यान यादव, सेवप्रसाद, कुलदीप, सोनू, छोटेबाबू सहित अन्य लोग मौजूद थे।