Sagar-इस गांव में नहीं बजती फोन में घंटिया, बात करने 2 KM दूर पहाड़ों पर चढ़ते हैं लोग sagar tv news
दरअसल मोबाईल की वजह से लोगो की भागदौड़ बच जाती है, लेकिन धुरा में यह सब आज भी बेमानी से लगता है फाइव जी युग में यहां के लोग नेटवर्क की तलाश में है, अगर किसी को बात करनी है, किसी को कॉल करना है, तो गांव से 2 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जाना पड़ता है.
गांव के बाहर जाने के बाद भी काेई पेड़ पर सिग्नल ढूढंता है, तो कोई गांव के बाहर बने शासकीय स्कूल की छत पर जाकर हैलो हैलो करता है. लोगों का कहना है कि हमारा गांव वैसे तो बहुत विकसित है. यहां के लोग पढ़े-लिखे हैं, जो अच्छी-अच्छी जगह नौकरी कर रहे हैं, लेकिन मोबाइल नेटवर्क की समस्या सालों से चली आ रही है.