सागर - किराए के मकान में रहे, एक फैसले ने बदली तकदीर, आज 60 करोड़ की जमीन दान कर दी, जानिए कौन है ये शख्स ?
सागर में बेशकीमती 38 एकड़ जमीन दान करने का मामला खासा चर्चा में हैं. जिसकी वर्तमान कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह जमीन राजकुमार जैन ने समाज सेवा के लिए दान की है. जिस शख्सियत ने यह करोड़ों की जमीन दान की है वह पहले खुद पहले किराए के मकान में रहते थे. लेकिन उन्होंने अपनी अथक मेहनत लगन और परिश्रम से जो सफलता की पाई , तो फिर कभी पलट कर नहीं देखा जैसे-जैसे वह सफल होते गए, उनकी समाज सेवा में भी रुचि बढ़ती गई