Sagar-ब्लाइंड लोगों को रास्ता दिखायेगा स्मार्ट चश्मा,छात्र का दिव्य दृष्टि के लिए अनोखा इनोवेशन
छात्र का कहना है कि इस स्मार्ट चश्मा का विचार उन्हें अपने एक दृष्टिहीन अंकल से आया था, जो उनके पास रहते हैं. उन्हें देखकर सोचा कि क्यों न ऐसी तकनीक बनाई जाए, जिससे दृष्टिहीन लोग अपने आस-पास की रुकावटों को महसूस कर सकें.
करीब चार दिनों में उन्होंने इसे तैयार किया, और इसकी लागत मात्र 700 रुपये आई. अगर इसे बड़े पैमाने पर बनाया जाए तो इसकी लागत और भी कम हो सकती है