खेत की जमीनी को लेकर कहासुनी और कॉलोनाइजर के साथ हो गई बड़ी अनहोनी | sagar tv news |
एमपी के भिंड के मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव में रविवार देर शाम जमीनी विवाद के चलते ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच झड़प हो गई। जाधव फार्म हाउस की 133 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना में कॉलोनाइजर अमरीश तोमर की गोली लगने से जान चली गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक असित यादव, डीएम संजीव श्रीवास्तव, और अन्य अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दे रही है। जाधव फार्म हाउस की जमीन को मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स के संचालक रामनरेश सिंह सिकरवार ने खरीदा था।
रविवार शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर जमीन पर बाउंड्री बनाई जा रही थी। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया। ग्रामीणों ने बुलडोजर और वाहनों को नुकसान पहुंचाया और फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में कॉलोनाइजर पक्ष के अमरीश तोमर की जान चली गई, जबकि संतोष शर्मा घायल हो गए। डेवलपर रामनरेश सिकरवार ने आरोप लगाया कि ग्रामीण टेरर टैक्स मांग रहे थे। पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस और भारी पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।