शहर के चप्पे-चप्पे पर 800 से ज्यादा CCTV कैमरों से निगरानी अपराधों पर लगेगा अंकुश

 

 

अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर सागर पुलिस को अब शहर के 850 CCTV कैमरों की मदद मिलेगी। पुलिस ने 5 दिनों की मेहनत के बाद शहर के सभी थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों का मैप तैयार किया है। जिसके आधार पर पुलिस किसी भी अपराध में तुरंत उस लोकेशन के कैमरों का उपयोग अपराधी की गतिविधि ट्रेक करने और उसे पकड़ने के लिए करेगी। ये मैप केवल पुलिस ही इस्तेमाल कर पायेगी। किसी और को इसके उपयोग की अनुमति नहीं होगी। बता दें की सरकारी मद से शहर में 43 स्‍थानों पर 223 कैमरों को पुलिस ने स्‍थापित किया है। और जरूरत पडने पर स्‍मार्ट सिटी दवारा लगाये गये कैमरों की मदद ली जाती है। इसके बाद भी कई बार कैमरा एंगल, नाइट विजन या कैमरों की कमी से अपराध अनुसंधान में मुश्किल आती है। एसपी अतुल सिंह के निर्देश पर 5 दिन में सागर के सभी थाना क्षेत्रों के 850 कैमरों का थानावार मैप तैयार किया गया है। साथ ही एक एप डिजायन किया गया है। अब किसी भी अपराध होने पर क्राईम सीन के आस-पास के कैमरों को देखने की जरूरत होने पर उस क्षेत्र के रोड, गली, मोहल्‍ले कहां-कहां पर कैमरे लगे हैं। इसकी जानकारी अब केवल एक क्लिक पर उपलब्‍ध हो सकेगी।-


By - sagar tv news
03-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.