पुलिस ने 14.50 लाख की लूट में शामिल सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार,7.75 लाख नगदी बरामद sagar tv news
एमपी के ग्वालियर जिले के डबरा अनुभाग के सिटी थाना क्षेत्र में 3 दिसंबर को हुई 14.50 लाख रुपए की लूट के सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त दो बाइकों और 7.75 लाख रुपए की नगदी के साथ-साथ अवैध देसी तीन कट्टे भी पुलिस ने बरामद किए हैं। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर को स्टेशन रोड स्थित कमल टॉकीज के पास एक प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस में पांच नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर 14.50 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने जांच शुरू की और आज सभी आरोपियों को शिवपुरी जिले के करेरा से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों में कुछ पूर्व में भी अपराधों में संलिप्त रहे हैं, जिन पर मारपीट और अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।