Sagar-बारिश होने के बाद किसान करें ये काम,गेहूं आलू का होगा बंपर उत्पादन | sagar tv news |
मौसम साफ होते ही जिन किसानों का गेहूं 20 से 25 दिन का हो गया, वहां गेहूं में एक तिहाई यूरिया डालना चाहिए, इसी तरह जिनकी फसल 40 से 45 दिन की हो गई वह भी यूरिया डालें, या नैनो यूरिया के रूप में भी छिड़काव कर सकते हैं.
वहीं इसके अलावा चना मसूर शहर अन्य दलहनी फसलों में मौसम साफ होने पर कीटों का प्रकोप बढ़ सकता है इसलिए उन्हें इसका नियंत्रण करने के लिए प्रारंभिक स्टेज पर 5 ml प्रति लीटर के हिसाब से छिड़काव कर सकते हैं अगर ज्यादा प्रकोप हुआ तो रासायनिक दबाव का प्रयोग भी कर सकते हैं