Sagar - कटरा मस्जिद से सड़क और हाथठेला दुकानदारों पर कार्रवाई, सामग्री जप्त और चालानी कार्यवाही
Sagar - कटरा मस्जिद से सड़क और हाथठेला दुकानदारों पर कार्रवाई, सामग्री जप्त और चालानी कार्यवाही
सागर में शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार, कटरा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा और विजय टाकीज चौराहा तक यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे हाथठेला और सड़क पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अतिक्रमण दल ने मुख्य मार्गों पर हाथठेला लगाने वालों और सड़क पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वालों को सख्त हिदायत दी और उन्हें हटाया। सब्जी और फल विक्रेताओं को साबूलाल मार्केट में अपनी दुकानें लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्रवाई के दौरान सड़क पर रखी पलंग पेटी, प्लास्टिक स्टूल और अन्य सामान को जप्त कर, 1 हजार रुपए का चालान किया गया। नगर निगम आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अब सफेद लाइन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। मुख्य मार्गों पर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले हाथठेला दुकानदारों और सड़क पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आयुक्त राजकुमार खत्री ने अपील की कि फल, सब्जी और अन्य सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदार यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि कटरा मस्जिद के चारों ओर मुख्य सड़कों पर दुकानें लगाने से बचें। ऐसा करने पर अतिक्रमण टीम और यातायात पुलिस द्वारा सामान जप्त कर चालानी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार और अतिक्रमण टीम के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। नगर निगम का यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए उठाया गया है।