Sagar -सद्गुरु कबीर महा महोत्सव, पंच दिवसीय संत समागम, सत्संग शिविर और कीर्ति स्तंभ का अनावरण
सागर में सद्गुरु कबीर ज्ञानाश्रम परकोटा एवं सद्गुरु कबीर धाम सागर ट्रस्ट समिति के तत्वावधान में, सागर शहर में 29 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक पंच दिवसीय सद्गुरु कबीर महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस विराट आयोजन में सद्गुरु कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण भी किया जाएगा। कबीर दर्शनाचार्य परम पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब के पावन सानिध्य में इस महा महोत्सव का उद्देश्य समाज में नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास, प्रेम, एकता, और भाईचारे को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम की प्रमुख रूप से ,सत्संग शिविर,संस्कार साधना शिविर,युवाओं एवं बच्चों के लिए ज्ञान, संस्कार, और प्रतिभा जागरण हेतु आध्यात्मिक प्रतियोगिताएं,नशा मुक्ति अभियान और प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम।आचार्य रामजीवन शास्त्री द्वारा सम्पादित ‘सत्य कबीर ज्ञान दर्पण’ पुस्तक का विमोचन।, 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। 02 जनवरी को प्रातः 10 बजे सद्गुरु कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण। शिविरार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ,मुख्य अतिथि गोविंद सिंह राजपूत केबिनेट मंत्री,और शैलेन्द्र जैन विधायक, सागर ,सत्संग के दौरान कबीर भजनों का कार्यक्रम, जिसमें बुंदेलखंडी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, और गुजराती शैली के भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।,सद्गुरु कबीर के जीवन पर आधारित भव्य प्रदर्शनी। अखंड भोजन भंडारा। कार्यक्रम के आयोजकों ने समस्त कबीर प्रेमियों से अनुरोध है कि इस महोत्सव में सपरिवार पधारकर इसका लाभ उठाएं।