Sagar- नया बाजार में दुकान के ताले तोड़कर चोरी, 3 दिन में दूसरी घटना
Sagar- नया बाजार में दुकान के ताले तोड़कर चोरी, 3 दिन में दूसरी घटना
सागर शहर में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं, और आए दिन चोरी की घटनाएं होने की खबरें सामने आ रही हैं, ताजा मामला नया बाजार क्षेत्र से सामने आया जहां शटर के ताली तोड़कर रात में कपड़े की दुकान से चोर नगदी उड़ा ले गए हैं दुकान मालिक मयूर बजाज के द्वारा कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी कपडे की दुकान नया बाजार सागर मे गगनदीप क्लाथ स्टोर के नाम से है
जो बीती रात 9:00 दुकान में ताला डालकर वह घर आ गई थी सुबह जब 11:30 बजे पहुंचा तो दुकान की तिजोरी खुली मिली उसमे रखे नगदी पैसे लगभग बीस हजार रू नही थे माल फैला पडा था, गद्दी कवर फटा था फिर मैने ऊपर जाकर देखा तो ऊपर की शटर टूटी थी शटर के अंदर लगा स्लाईडिंग कांच टूटा है सामान बिखरा पडा था है जिसकी सूचना थाने को दी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है
मयूर बजाज ने बताया कि नया बाजार में करीब 3 दिन पहले भी एक सटल के ताले तोड़ने के प्रयास किए गए थे लेकिन कर उसमें सफल नहीं हो पाए थे लेकिन आज रात हमारी दुकान में घुसकर नगदी ले गए हैं माल बहुत रखा था बिखरा पड़ा है तो अभी उसका आकलन नहीं कर पाए हैं कि कितना कपड़ा गया है या नहीं गया है
फिलहाल लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं और लोगों में सुरक्षा को लेकर अब भय का माहौल भी बनने लगा है