Sagar- फिल्मों की तरह घटना होने के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस, बड़ा बाजार में तोड़फोड़ का मामला
सागर के बड़ा बाजार में कोतवाली थाने से चार कदम दूर एक मंदिर ट्रस्ट की प्रॉपर्टी खाली कराने के लिए कतिपय लोगों की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को 40 -50 लोगों ने मेन रोड पर एक मकान के भू-तल में खाली पड़ी दुकानों के दरवाजे उखाड़ दिए। जिसके बाद यहां हंगामे की स्थिति बन गई। पिछली बार की तरह इस दफा भी कोतवाली थाने से पुलिस तब पहुंची। जब इस बंद पड़ी दुकान के दरवाजे उखाड़े जा चुके हैं। बता दें कि 20 दिसंबर को भी इसी मंदिर ट्रस्ट ने लुहार गली मैं रहने वाले हरीश विश्वकर्मा के मकान को ढहा दिया था। जिसमें दो दिन बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बुधवार को हुए घटनाक्रम के बारे में एक किराएदार रूपेशकुमार सोनी नै बताया कि मेरी इस मंदिर ट्रस्ट में हेमंत ज्वेलर्स के के नाम से से दुकान है। जिसके बाजू में एक खाली दुकान है। इस दुकान के दरवाजे कुछ लोगों ने तोड़ दिए। उनकी इस हरकत से मेरी ज्वेलर्स की दुकान पूर्णतः असुरक्षित हो गई है क्योंकि पड़ोस की बगैर दरवाजे की दुकान भीतर घुसकर कोई भी मेरी दुकान में सेंधमारी कर सकता है। ट्रस्टियों समेत दानदाताओं के नाम एसपी से शिकायत यह मामला कोतवाली रोड पर दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर बरियाघाट का है।
इस ट्रस्ट के किराएदार रूपेश सोनी का कहना है कि ट्रस्टी सुभाष मोदी, सुमित मोदी, संजय जैन, प्रदीप चंचल, दीपेश सराफ, आदर्श जैन आदि कोतवाली थाना क्षेत्र में निवास करते हैं। इन लोगों की मैंने एसपी, कलेक्टर, आईजी व कमिश्नर से शिकायत की है।
दिगंबर जैन मंदिर की ट्रस्टी सुमित मोदी का कहना है
हम लोग किसी को भी जबरिया बेदखल नहीं कर रहे। जिस बंद पड़ी दुकान के दरवाजे निकाले हैं। वहां से पीछे की तरफ पड़ा मलबा निकाला जाना है। पूर्व में इन किराएदारों को नोटिस दिए गए थे। अगर किसी की दुकान या रहवास को खतरा उत्पन्न होता है तो इस बारे में हम लोग उचित निर्णय लेंगे।