सागर में मकान की छत पर ईंटों की बीच छिपे बैठे दो गुहेरे, रेस्क्यू कर पकड़ा
सागर के बालाजी मंदिर इलाके में विधायक बंगले के पीछे बने मकान की छत पर दो गुहेरे पहुंच गए। गुहेरे छत पर रखी ईंटों में छिपे थे। मकान मालिक ने तत्काल स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर दोनों गुहेरों को सुरक्षित पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, अंबेडकर वार्ड निवासी मोहित सोनी के मकान की छत पर ईंटे रखी है।
ईंटों में दो गुहेरे आकर घुस गए। मोहित सोनी ने गुहेरे देखे तो स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। जानकारी मिलते ही बबलू मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। जहां गुहेरे ईंटों के बीच छिपे बैठे थे। काफी मशक्कत के बाद एक के बाद एक दोनों गुहेरों को पकड़ लिया गया। स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाए गुहेरे करीब डेढ़ फीट लंबे थे। ठंड के चलते दोनों छत पर धूप सेंकने आए होंगे। रेस्क्यू में पकड़ाए