सागर-बंडा में शिव मंदिर के समीप बन रहे मीट मार्केट को हटाने की मांग,भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
सागर जिले के बंडा नगर के वार्ड क्रमांक 04 में स्थित शिव मंदिर के समीप बनाए जा रहे मीट मार्केट को हटाने की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने जिला दंडाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन 24 दिसंबर 2024 को जिला प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर परिषद बंडा द्वारा वार्ड क्रमांक 04 में शिव मंदिर के समीप और बस्ती के पास मीट मार्केट बनाया जा रहा है।
यह स्थान धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यहां प्रतिदिन धार्मिक गतिविधियां होती हैं। श्रद्धालुओं और भक्तजनों का मंदिर में आना-जाना लगा रहता है। मीट मार्केट के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और नगरवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भीम आर्मी छात्रसंघ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेंद्र अहिरवार ने कहा कि मीट मार्केट के कारण नगरवासियों और श्रद्धालुओं को तकलीफें हो रही हैं।
धार्मिक आस्थाओं को देखते हुए मीट मार्केट को तत्काल किसी अन्य स्थान पर विस्थापित किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और नगरवासियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। भीम आर्मी और नगरवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मीट मार्केट को तुरंत स्थानांतरित किया जाए ताकि धार्मिक भावनाओं और सामाजिक समरसता को ठेस न पहुंचे। प्रशासन ने ज्ञापन पर विचार करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।