Sagar- क्षत्रिय सम्मेलन के बहाने भूपेंद्र सिंह ने दिखाई ताकत, स्पीकर नरेंद्र सिंह का मिला साथ फिर हुआ यह...
Sagar- क्षत्रिय सम्मेलन के बहाने भूपेंद्र सिंह ने दिखाई ताकत, स्पीकर नरेंद्र सिंह का मिला साथ फिर हुआ यह...
सागर में जिला क्षत्रिय महासभा के द्वारा युवा क्षत्रिय समाज सम्मेलन का आयोजन रुद्राक्ष धाम बामोरा स्टेडियम में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रहे उन्होंने सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की
हमारी संस्कृति और आध्यात्म में हाड़ मांस के शरीर, पैसों और पद की पूजा नहीं होती। यहां कर्म और सगुणों की पूजा होती है। यहां प्रभु श्री राम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल की तस्वीरों लगाई गई हैं और दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इन चारों विभूतियों के प्रेरणास्पद व्यक्तित्व कृतित्व को यदि युवा तरुणाई पढ़ेगी तो भारत के भविष्य में योगदान कर सकेगी। यह चारों महापुरुष युवावस्था में संघर्ष का उदाहरण रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज सर्व समाज को अपने छाते में स्वीकार करे। क्षत्रिय समाज शिक्षित बने, कमजोरों को सहायता देकर बराबरी पर लाए। तोमर ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने चार दिशाओं में चार मठों की स्थापना की तब उन्होंने हमारे धर्म और समाज को एक सूत्र में बांध दिया। जगदुरु आदि शंकराचार्य ने जब यह सब किया तो वे युवा ही थे। स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में जब सनातन और हिंदुत्व की पताका फहराई तब वे युवा ही थे। रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 में जब स्वतंत्रता संग्राम में देश का नेतृत्व किया और प्राण न्यौछावर किए तब वे मात्र 23 वर्ष की थी। उन्होंने कहा कि युवाओं ने ही 1977 में इंदिरा गांधी के लगाए आपात काल को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में इकड्डा होकर उखाड़ फेंका था
युवा भाजपा नेता अबिराज सिंह ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी मार्गदर्शन करती है और युवा पीढ़ी निर्माण करती है। युवा शिक्षित हो, हर क्षेत्र में आगे बढ़े लेकिन संस्कारी भी हों। माता पिता की आज्ञा को सर्वोपरि मानें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम और भरत संस्कार, वाणी, आचरण, विचार और चरित्र की उज्जवलता से ही युवा देश और समाज का कल्याण कर सकते हैं। सम्मेलन में पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह, पूर्व सांसद राजबहादुरसिंह, विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया सहित समाज के वरिष्ठ मंचासीन रहे।