Sagar-भूपेंद्र सिंह के बाद उनके बेटे का भाषण भी चर्चाओं में,इस दिग्गज नेता ने कह दी बड़ी बात...
सागर में 23 दिसंबर को 2 बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें एक सागर जिले की क्षत्रिय महासभा का युवा सम्मेलन कार्यक्रम था, जिसकी भी शहर में खूब चर्चा हो रही है
दरअसल पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के बेटे अविराज सिंह ने एक तरह से राजनीति में पदार्पण कर लिया है. अविराज के पिता भूपेन्द्र सिंह उन्हें खुद राजनीति का ककहरा सिखा रहे हैं.
इसके पहले भूपेन्द्र सिंह ने अपने बेटे के जन्मदिन पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए थे. जबकि ये दोनों दिग्गज एक समय एक दूसरे के धुर विरोधी थे. लेकिन मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों ने दोनों को एक कर दिया है.
अब भूपेन्द्र सिंह ने क्षत्रिय युवा महासभा सम्मेलन आयोजित कर एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया. भजन संध्या के आयोजन की तरह भूपेन्द्र सिंह यहां भी कोई संबोधन नहीं दिया.
उनके बेटे अविराज सिंह ने मुख्य अतिथि एमपी विधानसभा के स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर के पहले महासभा को संबोधित किया. अविराज सिंह का भाषण सुनकर स्पीकर तोमर ने उनकी प्रसंशा करते हुए कहा कि अब मुझे भरोसा है कि क्षत्रिय समाज का युवा सही दिशा में आगे बढ़ रहा है