सागर-वन विभाग की टीम ने की छापेमारी की बड़ी कारवाही ,जंगली सुअर के अवशेष जब्त
सागर जिले के बंडा के वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने सोमवार को वन विभाग की टीम के साथ ग्राम नाहर मऊ में छापेमारी करते हुए मारे गए जंगली सुअर के अवशेष जब्त किए। इस मामले में आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि शनिवार की रात वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नाहर मऊ में जंगली सुअर का शिकार कर उसे पकाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई और रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक गाँव में सर्च अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान कुछ घरों की तलाशी ली गई,
जहाँ पके हुए सुअर के अवशेष और एक बर्तन में सुअर की चर्बी पाई गई। हालांकि, संबंधित आरोपी भागने में सफल हो गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने कहा, "यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन का है। आरोपी की तलाश जारी है, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारा प्रयास है कि इस तरह के अवैध कार्यों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।" वन विभाग द्वारा बरामद अवशेषों को जब्त कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे इस प्रकार के अपराधों की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।