Sagar- मुख्यमंत्री के आने से पहले रातों-रात बदले होर्डिंग, जानिए क्यों
सागर जिले की भारतीय जनता पार्टी में भारी उथल-पुथल मची हुई है सागर गौरव दिवस के पोस्टर में इसकी बानगी देखने को मिली, जहां 24 घंटे पहले लगाए गए बैनर पोस्टर रातों-रात बदल दिए गए दरअसल सागर गौरव दिवस और सागर तालाब के लोकार्पण के कार्यक्रम के लिए पहले जो पोस्टर लगाए गए थे , उसमें प्रभारी मंत्री सहित जिले के 5 अन्य विधायकों की फोटो को जगह नहीं मिली थी, इसमें मंत्री गोविंद सिंह, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगर विधायक शैलेंद्र जैन, सांसद लता वानखेड़े महापौर संगीता तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की फोटो थीं,
लेकिन जब भाजपा की पोस्टर पॉलिटिक्स और गुटबाजी को लेकर चर्चाएं तेज हुई, खास तौर पर गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच चल रही अदावत को इससे जोड़ा गया तो
यही बैनर और होर्डिंग रातों-रात बदल दिए गए, जिसमें प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह विधायक प्रदीप लारिया बृज बिहारी पटेरिया और वीरेंद्र लोधी की फोटो वाले नए होर्डिंग लगाए गए हैं
हालांकि होर्डिंग में सागर के प्रभारी मंत्री तक की फोटो नहीं होने को लेकर जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है अगर कोई मिस्टेक हुई है तो सुधर जाएगी क्योंकि प्रभारी मंत्री हमारे घर के हैं कोई बड़ी बात नहीं है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के सागर आगमन के 48 घंटे पहले दो बार होर्डिंग और बैनर लगाए गए