Sagar-शौचालय घोटाला में चली गई सरपंची,ऐसे हुआ खुलासा,देखिए | sagar tv news |
सागर जिले की परसोरिया ग्राम पंचायत के सरपंच अब्दुल खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को पद से हटा दिया गया है, मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) के तहत कार्रवाई की है,
सीईओ ने सरपंच खान को हटाए जाने से रिक्त हुए पद के संबंध में एसडीएम सागर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरपंच के खिलाफ यह कार्रवाई स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत शौचालय निर्माण में किए गए बड़े घोटाले के सामने आने के बाद की गई है। परसोरिया में सबसे जल्दी शौचालय बनाने का लक्ष्य हासिल करने पर संदेह हुआ था
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार साल 2022-23 के बीच इस ग्राम पंचायत में 370 शौचालय बनाए गए। जिनके लिए प्रति हितग्राही 12 हजार रु. की राशि जारी की गई। पिछले दिनों इस संबंध में गांव के कुछ लोगों ने स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया से शिकायत की।
उन्हें बताया कि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से गांव में शौचालयों के नाम फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। मामले की जांच जिपं सीईओ ने कराई तो शिकायत सही मिली। शुरुआती दौर में 43 शौचालयों की जांच की तो मालूम चला कि इनकी राशि एक ही समग्र आईडी पर जारी कर दी गई। जबकि नियमानुसार एक आईडी पर एक ही शौचालय के लिए राशि देने का प्रावधान है।
परसोरिया ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत जिले में सबसे पहले लक्ष्य के अनुसार शौचालय बना दिए गए थे। यही जल्दबाजी इस घपले के खुलासे का कारण बनी।