Sagar-तिजोरी तोड़कर 35 लाख की चोर, व्यापारी ऊपर सोते रहे नीचे दुकान खाली हो गई
Sagar-तिजोरी तोड़कर 35 लाख की चोर, व्यापारी ऊपर सोते रहे नीचे दुकान खाली हो गई
सागर जिले के बंडा की राज श्री ज्वेलर्स में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, व्यापारी के मुताबिक चोरो ने तिजोरी तोड़कर 12 किलो चांदी 271 ग्राम सोना और 2 लाख नगदी पर हाथ साफ़ किया है, व्यापारी को करीब 35 लाख की चपत लगी है, वही बड़ी बात ये है की व्यापारी को थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करनी पड़ी इसके बाद पुलिस हरकत में आई,
राज श्री ज्वेलर्स की दुकान के ऊपर ही दुकान मालिक अनिल कुमार जैन का निवास है, लेकिन चोरों ने उनके घर के पास से ही दुकान में घुसने में सफलता पाई। चोरी की सूचना मिलने पर अनिल कुमार जैन ने बंडा थाना पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद 22 दिसंबर को बंडा एसडीओपी शिखा सोनी और थाना प्रभारी उपमा सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की गहन जांच की। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले हैं और चोरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।