Sagar-मुख्यमंत्री के आने से पहले रातों-रात बदल दी यहां की सूरत,देखिए | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का 23 दिसंबर को सागर आना लगभग तय माना जा रहा है ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के द्वारा एक बार फिर शहर को सुंदर दिखाने की कवायद शुरू कर दी गई है जिसमें सड़कों की साफ सफाई से लेकर रंग रोगन तक किया जा रहा है, जिस रूट से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा वहां पर रंग रोगन के साथ हरे भरे पौधे लगाए जा रहे हैं साथ ही लाइटों में भी सुधार कार्य हो रहे,
इसके साथ ही इस बार सागर तालाब किनारे की कुछ बिल्डिंगों को गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है, ताकि यह आकर्षक लग सके, बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर की शान लाखा बंजारा झील मैं हुए सौंदर्य करण के कार्यों का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं इसके साथ ही वे नगर निगम की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे,
इसके अलावा जिन सड़कों का लोकार्पण किया जाना है और काम अधूरा है उनको भी तेज गति से निपटाया जा रहा है इसमें पर कोटा से तीन मडिया वाली सड़क और बस स्टैंड पर जैन स्कूल से डिग्री कॉलेज वाली सड़क पर काम चल रहा है, मुख्यमंत्री 23 दिसंबर को दोपहर के बाद सागर पहुंचेंगे जिसमें वह वोट क्लब पहुंचेंगे,
इसके अलावा एलिवेटेड कॉरिडोर से होते हुए चकरा घाट पहुंचने का शेड्यूल भी बनाया जा रहा है, वही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संभागीय कमिश्नर, आईजी से लेकर कलेक्टर एसपी और पूरा प्रशासनिक अमला तैयारी में लगा हुआ है, अधिकारियों के द्वारा लगातार हेलीपैड से लेकर जहां-जहां मुख्यमंत्री जा सकते हैं उन स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है और जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं