दुबई,सट्टा और 1.5 करोड़ नकद ! इंदौर के कांग्रेस नेता के घर ईडी का छापा,क्या है पूरे खेल की सच्चाई?
एमपी के इंदौर में सोमवार को कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि गोलू अग्निहोत्री सोमवार को दुबई से इंदौर लौटे थे। ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। दूसरे दिन मंगलवार को भी ईडी की छापेमारी जारी है। कार्रवाई के दौरान 1.5 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी बरामद की गई। ईडी ने लैपटॉप, मोबाइल और कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता पर क्रिकेट सट्टा, डब्बा कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। दुबई से लौटते वक्त रविवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह उनके घर छापा मारा गया। स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए।
ईडी की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कांग्रेस नेता ने दुबई में संपत्ति खरीदने और शैल कंपनियां बनाने में बड़ी रकम लगाई है। ये कंपनियां उनके करीबियों के नाम पर बनाई गई थीं और इनमें देश-विदेश से धन का लेन-देन किया जाता था।
विशाल अग्निहोत्री, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। वे इंदौर नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं, जबकि उनकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं। वर्ष 2018 में उन्हें इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 से कांग्रेस का टिकट मिला था, लेकिन नामांकन से पहले पार्टी ने उनका नाम हटा दिया था।