Sagar- पंतनगर मर्डर मामले का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Sagar- पंतनगर मर्डर मामले का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सागर की मोतीनगर पुलिस ने 3 दिन पहले हुए मर्डर के मामले का खुलासा कर दिया, इसमें तीन आरोपी पकड़े गए, आरोपियों ने मारपीट के मामले में राजीनामा नहीं करने के चलते इस घटना को अंजाम दिया था, जिसमे युवक दीपेश अहिरवार के सर को पत्थर से कुचल दिया था, पुलिस ने इस मामले में पंतनगर वार्ड निवासी अन्नू उर्फ चंद्रकांत चतुर्वेदी (चौबे), कलू उर्फ शिवराज लोधी और कनेरा देव निवासी अभय घोषी को गिरफ्तार किया है,
2022 में इन आरोपियों ने दीपेश के साथ मारपीट की थी इसी मामले में समझौता करने के दवाव बना रहे थे, 14 दिसंबर की रात 2 बजे पंतनगर में 25 साल के दीपेश अहिरवार को जान से मार दिया था और भाग गए, सुबह बुरी हालात में बॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, पुलिस के साथ सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई थी, मोतीनगर पुलिस ने धारा 103(1), 238,3 (5) बीएनएस का के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी जिसमे 3 संदेहियों को पकड़ा था जिन्होने अपना जुर्म कुबूल किया, आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं, मृतक युवक दीपेश अहिरवार का भी आपराधिक रिकॉर्ड था