धरती से निकला 17 कैरेट 11 सेंट का बेशकीमती हीरा, 5 साथियों के साथ मिलकर लगाई थी खदान
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान एक किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह लंबे समय से इस खदान में मेहनत कर रहे हैं और अपनी इस खोज से बेहद खुश हैं।
उनका कहना है कि यह हीरा उनकी और उनके साथियों सहित परिवार की जिंदगी बदल देगा। पन्ना की जमीन से निकलने वाले हीरे न केवल देशभर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं। हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह हीरा आगामी नीलामी में रखा जाएगा। इस बारे में प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने और उनके साथियों ने मिलकर खदान में खुदाई की थी और यह हीरा उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि यह हीरा उनके लिए एक बड़ा तोहफा है और इससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।