ओरछा के रामराजा मंदिर परिसर में युवती का डांस वीडियो और फिर स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति
एमपी के ओरछा के प्रसिद्ध रामराजा मंदिर परिसर में एक युवती का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवती भोजपुरी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है।
स्थानीय निवासी सचेन्द्र यादव ने बताया कि मंदिर परिसर में इस तरह के गाने पर डांस करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने मांग की है कि मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ओरछा का रामराजा मंदिर अपनी धार्मिक महत्ता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। ओरछा में प्रभु श्रीराम को राजा के रूप में पूजा जाता है। फिलहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है।