MP | इस गांव में शादी होने तक नहीं काट सकते चोटी, जानें अनोखी परंपरा
MP | इस गांव में शादी होने तक नहीं काट सकते चोटी, जानें अनोखी परंपरा
भारत देश की पहचान हमारी संस्कृति हमारे विचार और अपनत्व की भावना से होती है, इसे और खूबसूरत बनाती है, इस देश के रीति रिवाज और परंपराएं.. जिन्हें निभाने के लिए लोग पीढ़ियां गुजार देते हैं. एमपी के सीहोर जिले में भी एक ऐसा ही अनोखा गांव है, विशनखेड़ा, जहां अनोखी परंपरा है कि जब तक गांव के बच्चे की शादी नहीं हो जाएगी. तब तक वह अपनी चोटी नहीं कटवा सकते हैं. माना जाता है कि इस गांव में एक सिद्ध देव् नारायण बाबा की गादी है, गांव के लोग उन्हीं की कृपा कहें से बरसों से चली आ रही परंपरा को निभा रहे हैं. आज इस गांव में जितने भी छोटे बड़े बच्चे हैं, किसी भी समाज के हैं, सभी अपनी चोटी रखाए हुए हैं.