Sagar-कितनी भी ठंड पड़े...नहीं जलेंगे अलाव! हैरान करने वाला फैसला, वजह जान चौंके लोग
Sagar-कितनी भी ठंड पड़े...नहीं जलेंगे अलाव! हैरान करने वाला फैसला, वजह जान चौंके लोग
मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड है. लोगों ने अपने घरों में अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं. कई जगह प्रशासन भी अलाव जलवा रहा है ताकि सड़क पर रहने वाले लोगों को ठंड से राहत मिले. लेकिन, सागर नगर निगम की सोच कुछ अलग है. सागर में इस बार चौराहों-तिराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं है. अबकी ठंड में नगर निगम के अफसरों ने सड़कों पर अलाव न जलाने का निर्णय लिया है.
सर्दी का मौसम आते ही मंदिरों के बाहर बैठने वाले, धर्मशालाओं में सोने वाले गरीब लोगों को निगम से उम्मीद रहती है कि ठंड के समय में अलाव का इंतजाम किया जाएगा. लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि न्यूनतम तापमान भले ही कितने नीचे पहुंच जाए, मगर नगर निगम अलाव नहीं जलाएगा. इसके पीछे अधिकारियों द्वारा गजब का तर्क दिया जा रहा है, जिससे सुनने के बाद शहरी भी हैरान हैं
सागर नगर निगम के आयुक्त राजकुमार खत्री के मुताबिक, सागर शहर देश के उन 131 शहरों में शामिल है, जहां N-CAP यानी नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम लागू है. इसका प्रमुख उद्देश्य शहर की वायु की शुद्धता के स्तर को और बेहतर करना है. अगर अलाव जलाए जाते हैं तो वायु की शुद्धता के मानक गड़बड़ा सकते हैं. हालांकि, आयुक्त का यह भी कहना है कि बेघर लोगों के जीवन की भी बात है, इसलिए वह इस मामले में कोई वैकल्पिक निर्णय लेंगे.