सागर-राहतगढ़ में विपिन बिहारी ने की भूतेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण और की पूजा-अर्चना sagar tv news
सागर जिले के राहतगढ़ में गौ पीठाश्वर धाम के राष्ट्रीय संत कथावाचक पंडित विपिन बिहारी ने भूतेश्वर मंदिर में भगवान भूतेश्वर की पूजा-अर्चना की। उन्होंने अभिषेक किया और मंदिर की प्रशंसा की।पंडित विपिन बिहारी ने कहा कि यह कालों की काल महाकाल भूतेश्वर का स्थान है,
जो लोग इसे मरघट कहते हैं तो यह मरघट नहीं यह मुक्तिधाम है। उन्होंने कहा कि यह मुक्तिधाम अनोखा है और जिले में कहीं नहीं होगा। उन्होंने कथा स्थल का निरीक्षण किया, जहां 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना है। इस आयोजन के आयोजक अंकित ज्वेलर्स विजय सोनी हैं।