सागर रेलवे स्टेशन पर 5 माह से बंद सीडी वाला रास्ता बना मु-सी-बत,यात्रियों को हो रही परेशानियों
सागर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जान जोखिम में डालना पड़ रहा है क्योंकि ब्लेटफार्म 1 से 2 पर जाने वाली सीडी वाला रास्ता लगभग 5 माह से बंद है। इसके कारण यात्रियों को रेलवे लाइन क्रॉस करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है। महिलाएं और बच्चे भी इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं। महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर पटरी पार करने को मजबूर हैं।
पुरुष यात्री भी अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे हैं। इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है ताकि यात्रियों को सुरक्षित रूप से ब्लेटफार्म 1 से 2 पर जाने की सुविधा मिल सके। रेलवे विभाग को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।
ताकि यहाँ आने वाले यात्रियों को जान जोखिम में डालकर ना निकलना पड़े। अब देखना होगा कि कब तक सागर रेलवे स्टेशन पर हो रही परेशानियों को रेलवे प्रशासन दूर करता है।