सागर-सक्रियता से पकड़ी गई 5 पेटी अवैध शराब,पुलिस के सामने संगठन सदस्यों से कहासुनी | sagar tv news |
सागर जिले के गढ़ाकोटा में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर 5 पेटी अवैध शराब पकड़वाई और जप्त करवाई। यह घटना 12 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 9:00 बजे हुई जब संगठन के कार्यकर्ता दमोह से गढ़ाकोटा की ओर धार्मिक क्रम में शामिल होने जा रहे थे।
एक सफेद रंग की बोलेरो ने एक व्यक्ति के साथ एक्सीडेंट कर दिया, जिसे देख संगठन के लोगों ने घायलों को पूरी तरह सहयोग करते हुए उन व्यक्तियों की जान बचाई। यह पाया गया कि बोलेरो में 5 पेटी अवैध शराब ले जाई जा रही थी। संगठन सदस्यों ने गढ़ाकोटा पुलिस को इसकी सूचना दी,
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब जप्त कर ली। हालांकि, शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस के सामने ही संगठन सदस्यों पर मारपीट कर दी। आरोपी बबलू दुबे गढ़ाकोटा, सुन्नी रैकवार गढ़ाकोटा, और दीपक गढ़ाकोटा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।